मध्यप्रदेश ने गोवा को तीन विकेट से हराया
मध्यप्रदेश ने गोवा को तीन विकेट से हराया
पोरवोरिम (गोवा), 11 नवंबर (भाषा) ऑलराउंडर सारांश जैन के नाबाद 82 रन की बदौलत मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के चौथे और अंतिम दिन मंगलवार को यहां रोमांचक मुकाबले में गोवा को तीन विकेट से हरा दिया।
पहली पारी में 97 रन से पिछड़ने वाले मध्यप्रदेश ने 328 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम दिन एक विकेट पर 21 रन से आगे खेलते हुए 94 ओवर में सात विकेट पर 328 रन बनाकर जीत दर्ज की।
सारांश ने अर्शद खान (25) के साथ आठवें विकेट के लिए 65 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
सारांश ने 132 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके मारे। कप्तान शुभम शर्मा (72) और हर्ष गवली (54) ने भी अर्धशतक जड़े।
केरल और सौराष्ट्र तथा कर्नाटक और महाराष्ट्र के मुकाबले ड्रॉ रहे।
पुणे में कर्नाटक ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए जबकि महाराष्ट्र को एक अंक मिला।
पहली पारी में 13 रन की मामूली बढ़त हासिल करने वाले कर्नाटक ने कप्तान मयंक अग्रवाल की 249 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से 103 रन की पारी और अभिनव मनोहर की 96 रन की पारी की बदौलत जब दूसरी पारी में आठ विकेट पर 310 रन बनाए थे तो दोनों कप्तान मैच ड्रॉ कराने को राजी हो गए।
इस नतीजे के बाद कर्नाटक ग्रुप बी में शीर्ष पर जबकि महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है।
मंगलापुरम में मेजबान केरल ने सौराष्ट्र के 330 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब तीन विकेट पर 154 रन बनाए थे तो मैच ड्रॉ घोषित किया गया।
केरल ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए। सौराष्ट्र को एक अंक मिला।
सौराष्ट्र ने चिराग जानी की 152 रन की पारी की बदौलत अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 402 रन पर घोषित करके केरल को 330 रन का लक्ष्य दिया।
केरल की ओर से तेज गेंदबाज एमडी निधीश ने मैच में 10 विकेट चटकाए।
पंजाब ने सोमवार को चंडीगढ़ को आठ विकेट से हराया था।
भाषा सुधीर मोना
मोना

Facebook



