भोपाल, 21 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रविवार को ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ के आयोजन की घोषणा करते हुए कहा कि देश में पहली बार खेल विभाग के साथ सभी मान्यता प्राप्त खेल संघ मिलकर समन्वित रूप से प्रतियोगिताओं का संचालन करेंगे।
इन खेलों का आयोजन 10 से 31 जनवरी तक किया जाएगा। सारंग ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस आयोजन को ‘मध्यप्रदेश का ओलंपिक’ करार दिया और कहा कि इस बार क्रिकेट, पिट्ठू और रस्साकशी सहित कुल 27 खेलों के लिए खेल विभाग और संघ मिलकर टीम चयन करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया ब्लॉक स्तर से प्रारंभ होगी जिसमें ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताए 10 से 15 जनवरी, जिला स्तरीय 16 से 20 जनवरी, संभाग स्तरीय 21 से 25 जनवरी एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 28 से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि भाग लेने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भविष्य में राज्य टीम के चयन में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
सारंग ने बताया कि ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ में कुल 27 खेलों की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, शिवपुरी, ग्वालियर, सागर एवं नर्मदापुरम में प्रस्तावित है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव इस महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत करेंगे जबकि समापन समारोह भोपाल में होगा।
सारंग ने इस अवसर पर एक सवाल के जवाब में भोपाल मेट्रो का श्रेय लेने के लिए कांग्रेस पर पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस नेताओं को झूठा श्रेय लेने की आदत हो गई है।
भाषा ब्रजेन्द्र नोमान नमिता
नमिता