एशियाई क्यू-स्कूल: शौर्य दूसरे स्थान पर जबकि राशिद, अजीतेश और जगलान ने भी कार्ड हासिल किए

एशियाई क्यू-स्कूल: शौर्य दूसरे स्थान पर जबकि राशिद, अजीतेश और जगलान ने भी कार्ड हासिल किए

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 05:54 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 05:54 PM IST

हुआ हिन (थाईलैंड), 21 दिसंबर (भाषा) भारत के उभरते गोल्फर शौर्य भट्टाचार्य फिनिशिंग में लड़खड़ा गए लेकिन फिर भी एशियाई टूर के क्वालिफाइंग स्कूल के अंतिम चरण में दूसरे स्थान पर रहकर एशियाई टूर 2026 सत्र के लिए खेलने का अधिकार हासिल करने में कामयाब रहे।

बाईस वर्षीय भट्टाचार्य जीत की ओर बढ़ते दिख रहे थे। पर आखिरी सात होल में तीन बोगी कर बैठे जिससे वह दो बार के एशिया-पैसिफिक एमेच्योर चैंपियन लिन युक्सिन से एक शॉट से हार गए।

युक्सिन (67) ने पांच दौर में कुल 16-अंडर का स्कोर किया और भट्टाचार्य (72) 15-अंडर के स्कोर से दूसरे स्थान पर रहे।

पर दिन भारतीयों के लिए अच्छा रहा क्योंकि देश के तीन अन्य गोल्फर राशिद खान, अजीतेश संधू और शुभम जगलान ने भी शीर्ष 35 में जगह बनाकर अगले सत्र में खेलने का अधिकार हासिल किया।

राशिद खान (68) सात-अंडर से 15वें स्थान पर रहे। अजीतेश ने वापसी करते हुए चार अंडर 67 का स्कोर किया और 19वें स्थान पर रहे। जगलान ने 35वां और आखिरी कार्ड जीता।

खालिन जोशी (69) चार अंडर पर रहकर प्ले-ऑफ में जगह बनाने से चूक गए। प्ले-ऑफ 12 खिलाड़ियों के बीच खेला गया जो पांच अंडर पर समाप्त हुए जिसमें जगलान ने आखिरी कार्ड जीता।

कार्तिक सिंह (74) और हनी बैसोया (78) 57वें स्थान पर रहे। उन्हें एस चिक्करंगप्पा (73) की तरह सीमित दर्जा मिलेगा जो संयुक्त 64वें स्थान पर रहे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द