महाराष्ट्र और रेलवे ने खो-खो के राष्ट्रीय खिताब जीते
महाराष्ट्र और रेलवे ने खो-खो के राष्ट्रीय खिताब जीते
काजिपेट (तेलंगाना), 15 जनवरी (भाषा) गत चैंपियन रेलवे खेल संबर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) और महाराष्ट्र ने बृहस्पतिवार को यहां 58वीं सीनियर राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के खिताब जीते।
रेलवे की पुरुष टीम ने लगातार दूसरी जबकि महाराष्ट्र की महिला टीम ने लगातार पांचवीं बार खिताब जीता।
महिला वर्ग में महाराष्ट्र ने बेहद कड़े मुकाबले में ओडिशा को 23-22 से हराया जबकि पुरुष वर्ग में रेलवे ने फाइनल में महाराष्ट्र को 26-21 से शिकस्त दी।
ओडिशा और महाराष्ट्र दोनों को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
भाषा
सुधीर नमिता
नमिता

Facebook


