आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये मलिंगा श्रीलंका के गेंदबाजी रणनीति कोच |

आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये मलिंगा श्रीलंका के गेंदबाजी रणनीति कोच

आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये मलिंगा श्रीलंका के गेंदबाजी रणनीति कोच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : June 3, 2022/11:38 am IST

कोलंबो, तीन जून ( भाषा ) महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह से शुरू हो रही सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला के लिये श्रीलंका का गेंदबाजी रणनीति कोच बनाया गया है ।

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाजों में शुमार 38 वर्ष के मलिंगा ने फरवरी में आस्ट्रेलिया दौरे पर भी यह जिम्मेदारी संभाली थी ।

श्रीलंका क्रिकेट ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ दौरे पर मलिंगा श्रीलंका के गेंदबाजों की सहायता करेंगे और मैदान पर रणनीति बनाने में उनकी मदद करेंगे ।’’

श्रीलंका श्रृंखला 4 . 1 से हार गई थी लेकिन गेंदबाजों ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पूरी श्रृंखला में खुलकर खेलने नहीं दिया । आस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर छह विकेट पर 164 रन था ।

मलिंगा ने 2021 में क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया था । वह हाल ही में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाजी कोच थे और टीम फाइनल तक पहुंची थी ।

श्रीलंकाई टीम तीन टी20 और पांच वनडे मैच खेलेगी ।

भाषा मोना

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)