लंदन, एक मई (एपी) मैनचेस्टर सिटी ने बड़ी जीत से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है लेकिन लिवरपूल ने भी जीत दर्ज करके खिताबी जंग को रोमांचक बना दिया है।
लिवरपूल ने शनिवार को पहले मैच खेला जिसमें उसने कई खिलाड़ियों को विश्राम देने के बावजूद न्यू कैसल को 1-0 से हराया। इससे कुछ समय के लिये लिवरपूल तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया था।
इसके कुछ घंटे बाद सिटी ने लीड्स को 4-0 से करारी शिकस्त दी और फिर से तालिका में नंबर एक स्थान हासिल किया। वह लिवरपूल से एक अंक आगे है और उसने गोल अंतर में भी एक गोल से अपनी स्थिति बेहतर कर ली है।
अब जबकि चार दौर के मैच होने बाकी हैं तब सिटी के 34 मैच में 83 जबकि लिवरपूल के इतने ही मैचों में 82 अंक हैं। चेल्सी 33 मैचों में 66 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है और खिताब की दौड़ से बाहर हो गया है।
एपी पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Asia Cup 2022: एशिया कप के लिए नए कप्तान का…
27 mins agoशुभंकर शर्मा संयुक्त 12वें स्थान पर
3 hours ago