मैनचेस्टर सिटी और टोटेनहैम का रोमांचक मुकाबला बराबरी पर छूटा
मैनचेस्टर सिटी और टोटेनहैम का रोमांचक मुकाबला बराबरी पर छूटा
मैनचेस्टर, चार दिसंबर (एपी) मैनचेस्टर सिटी और टोटेनहैम के बीच इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल का रोमांचक मुकाबला रविवार को यहां 3-3 की बराबरी पर छूटा।
टोटेनहैम के दक्षिण कोरियाई स्ट्राइकर सोन ह्यूंग-मिन ने मैच के छठे मिनट में ही गोलकर टीम को बढ़त दिला दी लेकिन इसके तीन मिनट बाद ही उनके आत्मघाती गोल से स्कोर 1-1 से बराबर हो गया।
मैनचेस्टर सिटी ने इसके बाद मैच के 31वें मिनट में फिल फोडेन और 81वें मिनट में जैक ग्रीलिश के गोल से बढ़त बनायी लेकिन टीम इसे बरकरार रखने में नाकाम रही।
जियोवानी लो सेल्सो (69वां मिनट) और डेजेन कुलुसेवोस्की (90वां मिनट) के गोल से टोटेनहैम मैच को बराबरी पर खत्म करने में सफल रहा।
इस मुकाबले के बाद टोटेनहैम 14 मैचों में आठ जीत से 27 अंक के साथ पांचवें जबकि मैनचेस्टर सिटी इतने ही मैचों में नौ जीत और 30 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।
अन्य मुकाबलों में तालिका में दूसरे स्थान की टीम लिवरपूल ने फुल्हम को 4-3 जबकि शीर्ष स्थान की टीम आर्सेनल ने वुल्व्स को 2-1 से हराया।
चेल्सी ने ईनजो फर्नांडीज के दो गोल की मदद से ब्रिगटॉन को 3-2 से हराया।
एपी आनन्द पंत
पंत

Facebook



