पीएसजी को हराकर मैनचेस्टर सिटी पहली बार चैंपियन्स लीग फाइनल में

पीएसजी को हराकर मैनचेस्टर सिटी पहली बार चैंपियन्स लीग फाइनल में

पीएसजी को हराकर मैनचेस्टर सिटी पहली बार चैंपियन्स लीग फाइनल में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: May 5, 2021 4:36 am IST

मैनचेस्टर, पांच मई (एपी) मैनचेस्टर सिटी ने रियाद महरेज के दो गोल की बदौलत सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले में मंगलवार को पिछले साल के उपविजेता पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) को 2-0 से हराकर पहली बार चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

मैनचेस्टर सिटी ने कुल स्कोर के आधार पर 4-1 से जीत दर्ज की।

दूसरे चरण के मुकाबले में महरेज ने 11वें और 63वें मिनट में गोल दागे।

 ⁠

पीएसजी के स्टार खिलाड़ी एंजेल मारिया को 69वें मिनट में लाल कार्ड दिखाया गया जिससे टीम को बाकी मुकाबला 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।

चैंपियन्स लीग के 29 मई को इस्तांबुल में होने वाले फाइनल के इंग्लैंड की दो टीमों के बीच होने की संभावना है। इसके लिए चेल्सी को बुधवार को रीयाल मैड्रिड को हराना होगा। दोनों टीमों के बीच पहले चरण का मुकाबला 1-1 से बराबर रहा था।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में