मैनचेस्टर सिटी ने वोल्वरहैम्पटन को हराकर लगातार 21वीं जीत दर्ज की

मैनचेस्टर सिटी ने वोल्वरहैम्पटन को हराकर लगातार 21वीं जीत दर्ज की

  •  
  • Publish Date - March 3, 2021 / 05:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

मैनचेस्टर, तीन मार्च (एपी) मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को वोल्वरहैम्पटन को एकतरफा मुकाबले में 4-1 से हराकर लगातार 21वीं जीत दर्ज की।

इस जीत के साथ मैनचेस्टर सिटी ने अंक तालिका में 15 अंक की बढ़त बना ली है।

मैनचेस्टर सिटी ने लिएंडर डेनडोंकर के 15वें मिनट में आत्मघाती गोल से बढ़त बनाई। वोल्वरहैम्पटन को 61वें मिनट में कोनोर कोडी ने बराबरी दिला दी।

मैच ड्रॉ की ओर बढ़त दिख रहा था लेकिन गैब्रियल जीसस (80वें और 90 प्लस तीन मिनट) और रियाद मेहरेज (90वें मिनट) ने अंतिम 10 मिनट में तीन गोल दागकर टीम की 4-1 से जीत सुनिश्चित की।

मैनचेस्टर सिटी के 27 मैचों में 65 अंक हो गए हैं जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर यूनाईटेड के 26 मैचों में 50 अंक हैं।

एपी सुधीर

सुधीर