मैनचेस्टर, नौ फरवरी (एपी) मैनचेस्टर यूनाईटेड ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बुधवार को यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में लीड्स यूनाईटेड को 2-2 से बराबरी पर रोका।
विल्फ्रेड जिनोंटो (पहले मिनट) ने पहले ही मिनट में लीड्स को बढ़त दिलाई जबकि दूसरे हाफ की शुरुआत में ही राफेल वेरेन (48 मिनट) ने आत्मघाती गोल दागकर टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
मार्कस रशफोर्ड (62वें मिनट) और जेडन सांचो (70वें मिनट) ने हालांकि आठ मिनट में दो गोल दागकर मैनचेस्टर यूनाईटेड को बराबरी दिला दी।
इस ड्रॉ के साथ हालांकि मैनचेस्टर यूनाईटेड ने दूसरे स्थान पर चल रहे मैनचेस्टर सिटी के बराबर पहुंचने का मौका गंवा दिया।
दूसरी तरफ फुलहम ने संडरलैंड को 3-2 से हराकर एफए कप के पांचवें दौर में जगह बनाई। अगले दौर में फुलहम की भिड़ंत लीड्स से होगी।
एपी सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
DC vs MI WPL 2023 Final: मुंबई इंडियंस ने किया…
7 hours agoखबर खेल डब्ल्यूपीएल फाइनल परिणाम
8 hours agoदूसरी शादी करने वाला हैं इंडियन टीम का ये धाकड़…
8 hours ago