मंदीप जांगड़ा ने प्रो बॉक्स प्रोमोशंस से करार किया, एक मई को फ्लोरिडा में पदार्पण करेंगे

मंदीप जांगड़ा ने प्रो बॉक्स प्रोमोशंस से करार किया, एक मई को फ्लोरिडा में पदार्पण करेंगे

मंदीप जांगड़ा ने प्रो बॉक्स प्रोमोशंस से करार किया, एक मई को फ्लोरिडा में पदार्पण करेंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: March 18, 2021 7:41 am IST

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाले मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा ने फ्लोरिडा की कंपनी प्रो बॉक्स प्रोमोशंस से करार किया है और वह फ्लोरिडा के टम्पा में एक मई को अपना पदार्पण करेंगे जिसमें उनके प्रतिद्वंद्वी का फैसला अभी नहीं हुआ है।

वर्ष 2013 एशियाई चैम्पियनशिप के रजत पदकधारी 27 वर्षीय जांगड़ा को 19 मार्च को सुपर वेल्टरवेट (69 किग्रा) में मुकाबला खेलना था लेकिन अब इसके बजाय वह मई में अपने पदार्पण के लिये ट्रेनिंग जारी रखेंगे।

जांगड़ा ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मुझे प्रो बॉक्स प्रोमोशंस और गैरी जोनास के साथ करार करके काफी खुशी हो रही है। गैरी ने जुआन कार्लोस पायानो और अर्जेनिस मेंडेज जैसे विश्व चैम्पियन का मार्गदर्शन किया है इसलिये मैं उनके नक्शेकदमों पर चलने के लिये और भारत के लोगों के लिये एक विश्व चैम्पियन बनने के लिये बहुत उत्साहित हूं। ’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मैं माइक टायसन को देखते हुए बड़ा हुआ हूं और गैरी काफी लंबे समय तक माइक टायसन के व्यवसायिक साझीदार थे इसलिये उनके साथ काम करना सपना ही है। मैं एक मई को फ्लोरिडा के टम्पा में पदार्पण के लिये तैयार हूं। ’’

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में