मनगांवकर पीएसए ब्लैक बॉल ओपन में 2-3 से हारे
मनगांवकर पीएसए ब्लैक बॉल ओपन में 2-3 से हारे
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी महेश मनगांवकर मिस्र के काहिरा में खेले जा रहे सीआईबी पीएसए ब्लैक बॉल ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट के करीबी मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी मोस्तफा असल से 2-3 से हार गये।
लगभग 11 महीने के बाद प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे मनगांवकर 11वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी से रविवार को 12-10, 9-11, 8-11, 11-7, 11-1 से हारे।
उनके हारने ने टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी। सौरव घोषाल ने चोट के कारण शुक्रवार को अपना नाम वापस ले लिया था।
भाषा आनन्द पंत
पंत

Facebook



