मनिका, श्रीजा टेटे स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

मनिका, श्रीजा टेटे स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

  •  
  • Publish Date - January 10, 2023 / 07:09 PM IST,
    Updated On - January 10, 2023 / 07:09 PM IST

दोहा, 10 जनवरी (भाषा) भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला ने 2023 डब्ल्यूटीटीसी फाइनल्स के एशिया कॉन्टिनेंटल चरण के प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की जबकि देश की तीन अन्य महिला खिलाड़ियों को मंगलवार को यहां अपने-अपने मैच में हार का सामना करना पड़ा।

एशियाई कप में कांस्य पदक विजेता बत्रा ने हांगकांग की झू चांगझू को 4-0 से शिकस्त दी। अकुला ने चीनी ताइपे की चेन सु-यू पर 4-3 से जीत के साथ टूर्नामेंट के अगले चरण में प्रवेश किया।

चिताले दिया पराग को जापान की हिरानो मिउ, स्वास्तिका घोष को कोरिया की जियोन जिही और रीथ टेनिसन को जापान की हयात हिना के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।

पुरुषों के वर्ग में हरमीद देसाई को चीन के फान झेंडोंग से 0-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर