अबूधाबी नाइट राइडर्स ने डेजर्ट वाइपर्स को एक रन से हराया

अबूधाबी नाइट राइडर्स ने डेजर्ट वाइपर्स को एक रन से हराया

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 09:50 AM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 09:50 AM IST

अबूधाबी, 17 दिसंबर (भाषा) लियाम लिविंगस्टोन की 76 रन की शानदार पारी की मदद से अबूधाबी नाइट राइडर्स ने आईएलटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में तालिका में शीर्ष पर काबिज डेजर्ट वाइपर्स पर एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

लिविंगस्टोन (48 गेंदों में 76 रन) ने यूएई के अलीशान शराफू (35 गेंदों में 39 रन) और शेरफेन रदरफोर्ड (14 गेंदों पर 24 रन नाबाद) के साथ दो महत्वपूर्ण साझेदारियां की जिससे नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 181 रन बनाए।

इसके जवाब में वाइपर्स की टीम ने छह विकेट पर 180 रन बनाए और इस तरह से उसे टूर्नामेंट में अपनी पहली पराजय का सामना करना पड़ा।

वाइपर्स की तरफ से फखर जमां (32 गेंदों में 44 रन) और मैक्स होल्डन (43 गेंदों में 52 रन) ने उपयोगी योगदान दिया लेकिन आंद्रे रसेल और अजय कुमार ने दो-दो विकेट लेकर नाइट राइडर्स की करीबी जीत सुनिश्चित की।

भाषा

पंत

पंत