मनु गंडास ने टाटा स्टील पीजीटीआई में करियर का आठवां खिताब जीता

मनु गंडास ने टाटा स्टील पीजीटीआई में करियर का आठवां खिताब जीता

मनु गंडास ने टाटा स्टील पीजीटीआई में करियर का आठवां खिताब जीता
Modified Date: February 16, 2024 / 06:47 pm IST
Published Date: February 16, 2024 6:47 pm IST

कोलकाता, 16 फरवरी (भाषा) गुरुग्राम के मनु गंडास ने अंतिम दौर में छह अंडर 64 के स्कोर से शुक्रवार को यहां एक करोड़ रुपये इनामी टाटा स्टील पीजीटआई प्लेयर्स गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।

मनु ने अंतिम दौर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और लगातार दूसरे दौर में 64 का स्कोर बनाया। उनका कुल स्कोर 20 अंडर 260 रहा। उन्होंने अंतिम दौर में छह बर्डी लगाईं।

अपने गृहनगर कोलकाता में खेल रहे राहिल गंगजी अंतिम दौर में 68 के स्कोर से कुल 18 अंडर 262 के स्कोर से उप विजेता रहे।

 ⁠

चंडीगढ़ के अक्षय शर्मा (65) 17 अंडर 263 के कुल स्कोर से तीसरे स्थान पर रहे।

पीजीटीआई में पदार्पण कर रहे चेक गणराज्य के स्टीपन डानेक (67) और दिल्ली के सप्तक तलवार (68) ने 16 अंडर 264 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से चौथा स्थान हासिल किया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में