मनु, विजयवीर 25 मीटर पिस्टल ओलंपिक चयन ट्रायल के फाइनल में

मनु, विजयवीर 25 मीटर पिस्टल ओलंपिक चयन ट्रायल के फाइनल में

मनु, विजयवीर 25 मीटर पिस्टल ओलंपिक चयन ट्रायल के फाइनल में
Modified Date: May 14, 2024 / 04:39 pm IST
Published Date: May 14, 2024 4:39 pm IST

भोपाल, 14 मई ( भाषा ) ओलंपियन मनु भाकर और पेरिस ओलंपिक कोटा विजेता विजयवीर सिद्धू ने चौथे और आखिरी ओलंपिक चयन ट्रायल में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा जीत ली।

मध्यप्रदेश राज्य निशानेबाजी में मनु ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल ओएसटी टी4 फाइनल में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला 42 स्कोर किया । विजयवीर ने पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल ओएसटी टी4 में फाइनल में 34 स्कोर किया ।

मनु ने ट्रायल में पूरा दबदबा बनाये रखा । अभिंद्या पाटिल (35) दूसरे और सिमरनप्रीत कौर बरार (30) तीसरे स्थान पर रही । ईशा सिंह और रिदम सांगवान चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं ।

 ⁠

पुरूषों की रैपिड फायर स्पर्धा में विजयवीर ने पांच शॉट की दूसरी श्रृंखला के बाद बढत बना ली । उन्होंने आठवीं और आखिरी सीरिज तक बढत बनाये रखी ।

अनीश भानवाला दूसरे और आदर्श सिंह तीसरे स्थान पर रहे। अंकुर गोयल चौथे और भावेश शेखावत पांचवें स्थान पर रहे ।

भाषा सुधीर मोना

सुधीर


लेखक के बारे में