मानुष और अर्चना चमके, पुणेरी पल्टन ने दबंग दिल्ली को हराया

मानुष और अर्चना चमके, पुणेरी पल्टन ने दबंग दिल्ली को हराया

मानुष और अर्चना चमके, पुणेरी पल्टन ने दबंग दिल्ली को हराया
Modified Date: July 21, 2023 / 10:36 pm IST
Published Date: July 21, 2023 10:36 pm IST

पुणे, 21 जुलाई (भाषा) भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी मानुष शाह और अर्चना कामत के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पुणेरी पल्टन ने शुक्रवार को यहां अल्टीमेट टेबल टेनिस के चौथे सत्र में दबंग दिल्ली टीटीसी पर 8-7 की रोमांचक जीत दर्ज की।

मानुष ने पहले मैच में जान पर्सन को और फिर अर्चना ने हमवतन श्रीजा अकुला को 2-1 से शिकस्त दी। अर्चना की जीत से पुणेरी पल्टन ने जीत हासिल की।

इससे पहले दबंग दिल्ली के लिए खेल रहे जी साथियान को ओमर अस्सार से पुरुष एकल मुकाबले में हार गये।

 ⁠

दबंग दिल्ली की बार्बोरा बालाजोवा ने पुणेरी पल्टन की हाना मातेलोवा को 2-1 से हराया।

तीसरे मैच (मिश्रित युगल) में साथियान और बार्बोरा ने मानुष और हाना को 2-1 से शिकस्त दी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में