मैराथन विश्व रिकॉर्ड धारी चेपनगेटिच डोपिंग जांच में पॉजिटिव, निलंबित किया गया

मैराथन विश्व रिकॉर्ड धारी चेपनगेटिच डोपिंग जांच में पॉजिटिव, निलंबित किया गया

मैराथन विश्व रिकॉर्ड धारी चेपनगेटिच डोपिंग जांच में पॉजिटिव, निलंबित किया गया
Modified Date: July 17, 2025 / 09:33 pm IST
Published Date: July 17, 2025 9:33 pm IST

मोनाको, 17 जुलाई (एपी) विश्व रिकॉर्ड धारी महिला मैराथन एथलीट रूथ चेपनगेटिच को डोपिंग जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। ट्रैक एंड फील्ड की एथलेटिक्स नैतिक इकाई (एआईयू) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जांचकर्ताओं ने बताया कि चेपनगेटिच का मार्च में प्रतिबंधित मूत्रवर्धक और ‘मास्किंग एजेंट’ की जांच पॉजिटिव आई है और ‘एआईयू की जांच जारी रहने तक उन्होंने स्वैच्छिक अस्थायी निलंबन का विकल्प’ चुना।

कीनिया की इस धावक ने पिछले साल अक्टूबर में शिकागो मैराथन में दो घंटे, नौ मिनट, 56 सेकेंड में लगभग दो मिनट के अंतर से विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

 ⁠

एआईयू ने अनुशासनात्मक मामले के लिए कोई समय नहीं दिया है।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में