शुभंकर और वीर की बेल्जियम में कठिन शुरूआत |

शुभंकर और वीर की बेल्जियम में कठिन शुरूआत

शुभंकर और वीर की बेल्जियम में कठिन शुरूआत

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2025 / 12:34 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 12:34 pm IST

एंटवर्प (बेल्जियम), 23 मई ( भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा और वीर अहलावत साउडाल ओपन के पहले दौर में खराब शुरूआत के साथ तीन ओवर 74 का स्कोर करके संयुक्त 132वें स्थान पर हैं ।

अब दोनों को कट में प्रवेश के लिये बहुत अच्छा स्कोर करना होगा ।

शर्मा ने चार बर्डी लगाये लेकिन पांच बोगी और एक डबल बोगी किया । वहीं अहलावत ने दो बर्डी लगाये लेकिन एक ट्रिपल बोगी समेत पांच बोगी किये ।

बेल्जियम के जूस्ट लुइटेन ने छह अंडर 65 के स्कोर के साथ कनाडा के आरोन कॉकरील और स्पेन के एंजेल आयोरा पर एक स्ट्रोक की बढत बना ली है ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)