शुभंकर डच ओपन में 14वें स्थान पर

शुभंकर डच ओपन में 14वें स्थान पर

शुभंकर डच ओपन में 14वें स्थान पर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: May 30, 2022 3:03 pm IST

क्रॉम्वॉयर्ट (द नीदरलैंड), 30 मई (भाषा) भारत के शुभंकर शर्मा डीपी विश्व टूर के डच ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 14वें स्थान पर रहे।

शर्मा ने टूर्नामेंट के दौरान 18 बर्डी की लेकिन 13 बोगी भी कर गए।

शुभंकर ने अंतिम दौर में छह बर्डी की लेकिन तीन बोगी भी कर गए जिससे उनका स्कोर तीन अंडर 69 रहा।

 ⁠

शुभंकर का इस प्रदर्शन से आत्मविश्वास बढ़ेगा क्योंकि वह पिछले पांच टूर्नामेंट में से चार में कट हासिल करने में नाकाम रहे थे।

दो अन्य भारतीय गगनजीत भुल्लर (73-74) और एसएसपी चौरसिया (74-77) कट से चूक गए।

भाषा सुधीर मोना

मोना


लेखक के बारे में