बाकी सत्र में टोटेनहैम के मैनेजर होंगे मेसन

बाकी सत्र में टोटेनहैम के मैनेजर होंगे मेसन

बाकी सत्र में टोटेनहैम के मैनेजर होंगे मेसन
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: April 20, 2021 12:19 pm IST

लंदन, 20 अप्रैल (एपी) रेयान मेसन रविवार को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ इंग्लिश लीग कप फुटबॉल फाइनल में टोटेनहैम का मार्गदर्शन करेंगे और क्लब के इतिहास के सबसे युवा मैनेजर बनेंगे। जोस मोरिन्हो को बर्खास्त किए जाने के बाद उन्हें सत्र के अंत तक मैनेजर बनाया गया है।

वर्ष 2017 में प्रीमियर लीग मुकाबले के दौरान सिरों की टक्कर में खोपड़ी में फ्रेक्चर होने और फिर इससे पूरी तरह उबरने में नाकाम रहने के बाद मेडिकल सलाह पर 29 साल के मेसन ने 2018 में खिलाड़ी के रूप में अपने करियर को अलविद कह दिया था।

मेसन इसके बाद से टोटेनहैम की अकादमी के खिलाड़ियों के साथ काम कर रहे थे लेकिन सोमवार को मोरिन्हो की बर्खास्तगी के बाद मंगलवार को बाकी बचे सत्र के लिए उन्हें यह शीर्ष पद सौंपा गया।

 ⁠

मेसन मैनेजर के रूप में पहली बार बुधवार को प्रीमियर लीग में साउथम्पटन के खिलाफ उतरेंगे जबकि रविवार को वेम्बले स्टेडियम में उनके मार्गदर्शन में टीम सिटी से कप फाइनल में भिड़ेगी।

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में