India Masters beat West Indies by 6 Wickets || Sports Keeda File
India Masters beat West Indies by 6 Wickets : रायपुर: शहीद वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मास्टर्स इंटरनेशनल टी-20 लीग के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
Read More: पीसीबी ने अनुबंध संबंधित प्रतिबद्धता के उल्लंघन के लिए बॉश को कानूनी नोटिस भेजा
इस रोमांचक फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 149 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत की जीत में अंबाती रायडू ने शानदार 74 रनों की तूफानी पारी (50 गेंदों में) खेली, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 25 रन का योगदान दिया।
India Masters beat West Indies by 6 Wickets :भारतीय गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। विनय कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा नदीम ने 2 विकेट, जबकि स्टुअर्ट बिन्नी और नेगी ने 1-1 विकेट लिया।
वेस्टइंडीज मास्टर्स की ओर से लेंडल सिमंस ने 57 रन और ड्वेन स्मिथ ने 47 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, उनकी टीम 148 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज मास्टर्स के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके। एश्ले नर्स ने 2 विकेट, जबकि टीनो बेस्ट और बेन को 1-1 विकेट मिला। देखें पूरा स्कोरकार्ड
India Masters defeated West Indies Masters by 6 wickets in the final to win the Inaugural IMLT20. 🏆 🇮🇳#Cricket #IMLT20 #India #SachinTendulkar pic.twitter.com/Emf7b3flwI
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 16, 2025