एमबापे हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर

एमबापे हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर

एमबापे हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर
Modified Date: September 25, 2024 / 07:35 pm IST
Published Date: September 25, 2024 7:35 pm IST

मैड्रिड, 25 सितंबर (एपी) स्पेन के रियाल मैड्रिड फुटबॉल क्लब ने बुधवार को कहा कि उनके स्टार खिलाड़ी किलियान एमबापे हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण कुछ समय के लिए नहीं खेलेंगे।

क्लब ने कहा, “हमारी चिकित्सा सेवाओं द्वारा आज किये गए परीक्षणों के मुताबिक एमबापे को बायें जांघ (बाइसेप्स फेमोरिस) में चोट लगी है और उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखी जाएगी।”

क्लब ने एमबापे के चोट से उबरने को लेकर कोई समयसीमा नहीं दी है लेकिन उनका स्पेनिश लीग में रविवार को एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में बाहर रहना तय है।

 ⁠

एपी सं सं नमिता

नमिता


लेखक के बारे में