एमबापे ने दो गोल दागे और दो गोल करने में मदद की, पीएसजी 4-1 से जीता

एमबापे ने दो गोल दागे और दो गोल करने में मदद की, पीएसजी 4-1 से जीता

एमबापे ने दो गोल दागे और दो गोल करने में मदद की, पीएसजी 4-1 से जीता
Modified Date: January 21, 2024 / 01:12 pm IST
Published Date: January 21, 2024 1:12 pm IST

पेरिस, 21 जनवरी (एपी) किलियान एमबापे ने दो गोल करने में मदद की और दो गोल दागे जिससे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने शनिवार को यहां ओरलियांस को 4-1 से हराकर फ्रेंच कप के राउंड 16 में प्रवेश किया।

एमबापे ने 16वें और 62वें मिनट में दो गोल दागे जिससे इस सत्र के 26 मैच में उनके गोल की संख्या 28 हो गयी।

फिर एमबापे ने 71वें मिनट में क्रास से गोंकालो रामोस को और 88वें मिनट स्थानापन्न मिडफील्डर सेनी मायुलु को गोल करने में मदद की।

 ⁠

अनुभवी स्ट्राइकर विसाम बेन येडर की हैट्रिक की बदौलत मोनाको ने रोडेज पर 3-1 की जीत से पीएसजी के साथ अगले दौर में प्रवेश किया।

लेकिन 2022 के विजेता नानटेस को लावाल से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।

राउंउ 32 के अन्य मुकाबले में नाइस ने बोर्डेक्स पर 3-2 से जीत हासिल की।

ब्रेस्ट ने भी ट्रेलिसाच पर 2-1 की जीत से अगले दौर में प्रवेश किया।

एपी नमिता

नमिता


लेखक के बारे में