एमसीए ने भारत के पूर्व कप्तान वेंगसरकर और एडुल्जी को सम्मानित किया

एमसीए ने भारत के पूर्व कप्तान वेंगसरकर और एडुल्जी को सम्मानित किया

एमसीए ने भारत के पूर्व कप्तान वेंगसरकर और एडुल्जी को सम्मानित किया
Modified Date: March 20, 2025 / 10:37 pm IST
Published Date: March 20, 2025 10:37 pm IST

मुंबई, 20 मार्च (भाषा) पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर और डायना एडुल्जी को गुरुवार को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया।

1983 विश्व कप विजेता टीम के एक प्रमुख सदस्य, वेंगसरकर ने 10 टेस्ट और 18 एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी की। वह एमसीए के उपाध्यक्ष और बीसीसीआई की चयन समिति के अध्यक्ष भी रहे।

लगभग 17 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली एडुल्जी ने भारत में महिला क्रिकेट की स्थापना और प्रसार में अग्रणी भूमिका निभाई।

 ⁠

एमसीए के पूर्व उपाध्यक्ष रत्नाकर शेट्टी और प्रवीण बर्वे को भी क्रिकेट प्रशासन में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इनके अलावा अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

भाषा

पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में