मैकलारेन के लैंडो नौरिस ने आस्ट्रेलियाई ग्रां प्री जीती, हैमिल्टन दसवें स्थान पर

मैकलारेन के लैंडो नौरिस ने आस्ट्रेलियाई ग्रां प्री जीती, हैमिल्टन दसवें स्थान पर

मैकलारेन के लैंडो नौरिस ने आस्ट्रेलियाई ग्रां प्री जीती, हैमिल्टन दसवें स्थान पर
Modified Date: March 16, 2025 / 01:38 pm IST
Published Date: March 16, 2025 1:38 pm IST

मेलबर्न, 16 मार्च (एपी) मैकलारेन के लैंडो नौरिस ने वर्षाबाधित आस्ट्रेलियाई ग्रां प्री जीत ली जबकि रेडबुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन मामूली अंतर से चूक गए ।

फेरारी के लिये पदार्पण करने वाले सात बार के चैम्पियन लुईस हैमिल्टन निराशाजनक दसवें स्थान पर रहे ।

सत्र की पहली रेस 2010 के बाद पहली बार मेलबर्न में बारिश के बीच आयोजित की गई । वेरस्टाप्पेन पहला स्थान पाने से 0.865 सेकंड से चूक गए । मर्सीडीज के जॉर्ज रसेल तीसरे स्थान पर रहे ।

 ⁠

मैकलारेन ने आस्ट्रेलिया ग्रां प्री में 12वीं बार जीत दर्ज करके फेरारी का रिकॉर्ड भी तोड़ा । उसके दूसरे ड्राइव आंद्रिया किमि एंटोनेली पांचवें स्थान पर रहे ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में