मेहता और आडवाणी क्वार्टर फाइनल में, चावला बाहर
मेहता और आडवाणी क्वार्टर फाइनल में, चावला बाहर
मनामा (बहरीन), 23 जुलाई (भाषा) भारत के दूसरे वरीय आदित्य मेहता ने पाकिस्तान के अहसान रमजान के खिलाफ जोरदार वापसी करते हुए बुधवार को यहां आईबीएसएफ विश्व 6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
बेस्ट ऑफ सेवन फ्रेम के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मेहता 2-3 से पिछड़ रहे थे लेकिन उन्होंने अगले दो फ्रेम जीतकर मुकाबला 4-3 से अपने नाम किया।
मेहता क्वार्टर फाइनल में हमवतन मनन चंद्रा से भिड़ेंगे जिन्होंने कतर के अहमद सैफ को 4-2 से हराया।
गत चैंपियन कमल चावला को हालांकि 3-2 की बढ़त बनाने के बावजूद राउंड ऑफ 32 मुकाबले में हांगकांग चीन के फुंग क्वोक वेई के खिलाफ 3-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
राष्ट्रीय चैंपियन पारस गुप्ता और पंकज आडवाणी भी अंतिम आठ में जगह बना चुके हैं।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता

Facebook



