मर्टेन्स और झेंग, हैरिसन और स्कुप्स्की ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन युगल खिताब जीता

मर्टेन्स और झेंग, हैरिसन और स्कुप्स्की ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन युगल खिताब जीता

मर्टेन्स और झेंग, हैरिसन और स्कुप्स्की ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन युगल खिताब जीता
Modified Date: January 31, 2026 / 01:45 pm IST
Published Date: January 31, 2026 1:45 pm IST

मेलबर्न, 31 जनवरी (एपी) एलिस मर्टेन्स ने शनिवार को चीन की झेंग शुआई के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतकर महिला युगल में नंबर एक रैंकिंग पर वापसी की जबकि अमेरिका के क्रिश्चियन हैरिसन और ब्रिटेन के नील स्कुप्स्की ने पुरुष युगल खिताब जीता।

चार साल बाद एक टीम के तौर पर वापसी करने वाली मर्टेन्स और झेंग पहले सेट में 0-3 और 1-4 से पीछे थीं लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए कजाखस्तान की एना डैनिलिना और सर्बिया की एलेक्जेंड्रा क्रूनिक को 7-6, 6-4 से हराया।

पुरुष युगल के फाइनल में हैरिसन ने मैच प्वाइंट पर ऐस लगाकर स्कुप्स्की के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के जेसन कुबलर और मार्क पोलमैन्स की जोड़ी को 7-6, 6-4 से शिकस्त दी।

कुबलर का अपने घरेलू ग्रैंडस्लैम फाइनल में उतरने से पहले जीत-हार का रिकॉर्ड 14-3 था।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में