‘मेस्सी मैजिक’: हैदराबाद स्टेडियम 13 दिसंबर को महान फुटबॉलर के ‘पेनल्टी शूटआउट’ के लिए तैयार
‘मेस्सी मैजिक’: हैदराबाद स्टेडियम 13 दिसंबर को महान फुटबॉलर के ‘पेनल्टी शूटआउट’ के लिए तैयार
हैदराबाद, 12 दिसंबर (भाषा) महान फुटबॉलर लियोनल मेस्सी के ‘पेनल्टी शूटआउट’ के लिए यहां का राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय (आरजीआई) क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है जिसमें उनकी टीम शनिवार शाम को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की टीम के साथ एक मैत्री मैच खेलेगी।
जीओएटी टूर हैदराबाद की सलाहकार पार्वती रेड्डी के मुताबिक सिंगरेनी आरआर9 और अपर्णा-मेस्सी ऑल स्टार्स दो टीमों के बीच एक मैत्री मैच होगा। ये दोनों टीमें 15-20 मिनट का मैत्री मैच खेलेंगी। मैच से पांच मिनट पहले फुटबॉल के शौकीन रेवंत रेड्डी और मेस्सी साथ में ‘बॉल ड्रिबल’ करेंगे।
रेड्डी ने पीटीआई को बताया, ‘‘विजेता टीम का निर्णय करने के लिए ‘पेनल्टी शूट’ होंगे। हर टीम को 3-3 पेनल्टी शूटआउट मिलेगा। ’’
उन्होंने आगे कहा कि लगभग 60 लोगों ने मेस्सी के साथ एक तस्वीर खिंचवाने के लिए 10 लाख रुपये दिए और इस तरह जमा हुई रकम फुटबॉल क्लिनिक में जाएगी जिसका मकसद कुछ युवा खिलाड़ियों को फुटबॉल के बड़े खिलाड़ियों से सीखने का मौका देना है।
कार्यक्रम से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि अब तक लगभग 27,000 टिकट बिक चुके हैं और आयोजकों को उम्मीद है कि शनिवार शाम तक स्टेडियम के पूरी तरह भरने की उम्मीद है जिसकी क्षमता 39,000 दर्शकों की है।
उन्होंने कहा कि मैच के बाद लगभग 25-30 मिनट के लिए एक फुटबॉल क्लिनिक होगा जिसमें 20 बच्चों को मेस्सी, रोड्रिगो (डी पॉल) और लुइस सुआरेज कोचिंग देंगे।
मेस्सी शनिवार को शाम चार बजे शहर पहुंचेंगे और रविवार सुबह मुंबई के लिए निकलेंगे।
इस बीच आरजीआई क्रिकेट स्टेडियम में इस कार्यक्रम के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं।
राचकोंडा पुलिस कमिश्नर सुधीर बाबू ने कहा कि मेस्सी को ‘जेड’ कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी और स्टेडियम में उनकी एक्सक्लूसिव एंट्री होगी।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि दर्शकों को शाम सात बजे खेल शुरू होने से तीन घंटे पहले आने की इजाजत होगी।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



