मेस्सी की पीएसजी की टीम में वापसी लेकिन एमबापे ने जीता दिल

मेस्सी की पीएसजी की टीम में वापसी लेकिन एमबापे ने जीता दिल

मेस्सी की पीएसजी की टीम में वापसी लेकिन एमबापे ने जीता दिल
Modified Date: May 14, 2023 / 10:46 am IST
Published Date: May 14, 2023 10:46 am IST

पेरिस, 14 मई (एपी) लियोनेल मेस्सी ने संक्षिप्त निलंबन झेलने के बाद पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की टीम में वापसी की लेकिन वह काइलन एमबापे थे जिन्होंने फ्रांसीसी फुटबॉल लीग के मैच में अपनी टीम की अजाशियो पर 5-0 के जीत में दर्शकों का दिल लूटा।

पीएसजी ने इस जीत से दूसरे स्थान पर काबिज लेंस पर छह अंक की बढ़त बना दी है और वह फ्रांसीसी लीग में रिकॉर्ड 11वां खिताब जीतने के करीब पहुंच गया है। अब जबकि तीन दौर के मैच खेले जाने बाकी हैं तब पीएसजी के 35 मैचों में 81 अंक हो गए हैं। लेंस के इतने ही मैचों में 75 अंक हैं।

दूसरी तरफ इस मैच में हार से अजाशियो 18वें स्थान पर खिसक गया है।

 ⁠

एमबापे ने इस मैच में दो गोल किये जिससे उनके लीग में सर्वाधिक 26 गोल हो गए हैं और वह लेंस के स्ट्राइकर एलेक्जेंडर लैकाज़ेट से दो गोल आगे हो गए हैं।

मेस्सी को क्लब की अनुमति लिए बिना सऊदी अरब की यात्रा करने पर पीएसजी ने निलंबित कर दिया था जिसके कारण वह पिछले मैच में नहीं खेल पाए।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में