मेस्सी ने फिर दागा गोल, इंटर मियामी फाइनल में

मेस्सी ने फिर दागा गोल, इंटर मियामी फाइनल में

  •  
  • Publish Date - August 16, 2023 / 10:21 AM IST,
    Updated On - August 16, 2023 / 10:21 AM IST

चेस्टर, 16 अगस्त ( एपी ) लियोनेल मेस्सी ने लगातार गोल का सिलसिला जारी रखते हुए इंटर मियामी की एक और जीत में योगदान दिया ।

इंटर मियामी ने फिलाडेल्फिया को 4 . 1 से हराकर लीग्स कप फुटबॉल के फाइनल में प्रवेश कर लिया । मेस्सी ने 20वें मिनट में गोल दागा था ।

सात बार के बलोन डिओर विजेता अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता मेस्सी का छह मैचों में नयी टीम के लिये यह नौवां गोल था । मेस्सी की वजह से इस मैच के टिकट एक हजार डॉलर से भी अधिक में बिके ।

अब मियामी का सामना फाइनल में नैशविले या मैक्सिको के क्लब मोंटेरे से होगा ।

एपी मोना

मोना