‘एमजीडी1 ’ विश्व ब्लिट्ज टीम शतरंज के नॉकआउट दौर में पहुंची

‘एमजीडी1 ’ विश्व ब्लिट्ज टीम शतरंज के नॉकआउट दौर में पहुंची

‘एमजीडी1 ’ विश्व ब्लिट्ज टीम शतरंज के नॉकआउट दौर में पहुंची
Modified Date: June 15, 2025 / 05:01 pm IST
Published Date: June 15, 2025 5:01 pm IST

लंदन, 15 जून (भाषा) फिडे विश्व रैपिड टीम चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय टीम बनने के एक दिन बाद टीम एमजीडी1 ने एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘ब्लिट्ज’ टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में जगह पक्की की।

टीम एमजीडी1 ने पूल डी में अजेय रहते हुए छह मुकाबलों में पांच जीत और एक ड्रॉ (टीम हंगरी के खिलाफ) से 23 मैच प्वाइंट बनाये।  

राउंड-रॉबिन पूल चरण में कुल 53 टीमों ने भाग लिया, जिसमें प्रत्येक समूह से शीर्ष चार (कुल 16) टीमें नॉकआउट में पहुंचीं।  

 ⁠

ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी, पी हरिकृष्णा, वी. प्रणव, लियोन ल्यूक मेंडोन्का, स्टावरौला त्सोलाकिडो और अथर्व तायडे की भारतीय टीम ने राउंड-रॉबिन पूल चरण में सबसे ज्यादा मैच जीते।  

नॉर्वे शतरंज में हाल ही में दिग्गज मैग्नस कार्लसन को हराने वाले अर्जुन एरिगैसी 13 मैचों में 11 अंक के साथ टीम के सबसे सफल खिलाड़ी रहे।

पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद की अगुवाई वाली टीम फ्रीडम ने पूल बी में ‘हेक्सामाइंड’ के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान हासिल किया। दोनों टीमों के नाम 22-22 अंक हैं।

‘ब्लिट्ज’ प्रतियोगिता में 190,000 यूरो की पुरस्कार राशि है।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में