आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम आईसीसी महिला वर्ल्डकप के दूसरे सेमीफाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ेगी. भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया को हराकर 12 साल बाद विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने का मौका है। वैसे भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड खराब रहा है और 42 में से 34 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी है. हालांकि मिताली राज की अगुवाई में टीम के हौसले बुलंद हैं। भारत अगर आज जीतता है तो टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में पहुंच जाएगा। भारत 2005 में दक्षिण अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था, जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।