मियामी ओपन टेनिस: अलकाराज सेमीफाइनल में, रायबकिना महिला वर्ग के फाइनल में

मियामी ओपन टेनिस: अलकाराज सेमीफाइनल में, रायबकिना महिला वर्ग के फाइनल में

मियामी ओपन टेनिस: अलकाराज सेमीफाइनल में, रायबकिना महिला वर्ग के फाइनल में
Modified Date: March 31, 2023 / 12:51 pm IST
Published Date: March 31, 2023 12:51 pm IST

मियामी गार्डन्स (अमेरिका) 31 मार्च (एपी) शीर्ष रैंकिंग के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अलकाराज ने मियामी ओपन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को आसानी से शिकस्त देकर अंतिम चार में जगह पक्की की।

स्पेन के इस खिलाड़ी ने एक घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में 10वीं रैंकिंग पर काबिज फ्रिट्ज को 6-4 6-2 से मात दी। यह इस साल 19 मैचों में उनकी 18वीं जीत है।

सेमीफाइनल में अलकाराज के सामने यानिक सिन्नर की चुनौती होगी।

 ⁠

पुरुषों के एक अन्य क्वार्टर फाइनल डेनियल मेदवेदेव अमेरिका के क्वालीफायर क्रिस यूबैंक्स को  6-3 7-5 से हराया।  मेदवेदेव के सामने सेमीफाइनल में हमवतन कारेन खाचानोव की चुनौती होगी। खाचानोव ने फ्रांसिस्को सेरुंडोलो 6-3 6-2 से पराजित किया।

  महिला वर्ग में एलिना रायबकिना ने सेमीफाइनल में जेसिका पेगुला को बारिश से प्रभावित मैच में 7-6(3) 6-4  से शिकस्त दी।

फाइनल में उनके सामने 15वीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा और गैरवरीय सोराना क्रिस्टी के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता की चुनौती होगी।

एपी आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में