मियामी ओपन : दिमित्रोव ने क्वार्टरफाइनल में शीर्ष वरीय अल्काराज को हराया

मियामी ओपन : दिमित्रोव ने क्वार्टरफाइनल में शीर्ष वरीय अल्काराज को हराया

मियामी ओपन : दिमित्रोव ने क्वार्टरफाइनल में शीर्ष वरीय अल्काराज को हराया
Modified Date: March 29, 2024 / 12:29 pm IST
Published Date: March 29, 2024 12:29 pm IST

मियामी गार्डन्स (अमेरिका), 29 मार्च (एपी) आठवें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव ने मियामी ओपन के क्वार्टरफाइनल में शीर्ष वरीय कार्लोस अल्काराज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 6-2, 6-4 से जीत हासिल की।

दिमित्रोव की यह करीब पांच वर्ष में शीर्ष पांच रैंकिंग के खिलाड़ी पर पहली जीत है। अब वह शुक्रवार को सेमीफाइनल में चौथे वरीय एलेक्जैंडर ज्वेरेव से भिड़ेंगे जिन्होंने गुरुवार रात को गैर वरीय फैबियन मारोजसान पर 6-3 7-5 से जीत हासिल की।

दूसरे वरीय यानिक सिनर का सामना दूसरे सेमीफाइनल में तीसरी रैंकिंग के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव से होगा जो पिछले साल के फाइनल का दोहराव होगा जिसमें मेदवेदेव विजेता रहे थे।

 ⁠

महिला वर्ग में चौथी वरीय एलीना रिबाकिना को फिर से तीन सेट से गुजरना पड़ा और अंत में उन्होंने सेमीफाइनल में विक्टोरिया अजारेंका पर 6-4 0-6 7-6(2) से जीत हासिल की।

रिबाकिना पिछले साल भी फाइनल में पहुंची थी लेकिन पेत्रा क्वितोवा से हार गयी थी।

अब रिबाकिना का सामना गैर वरीय डेनिलय कोलिंस से होगा जिन्होंने 14वें नंबर की एकैटरीना एलेक्यांद्रोवा को 6-3 6-2 से हराया।

एपी नमिता

नमिता


लेखक के बारे में