मिनर्वा अकादमी गोथिया ‘विश्व युवा’ कप में अंडर-14 चैंपियन बनी
मिनर्वा अकादमी गोथिया ‘विश्व युवा’ कप में अंडर-14 चैंपियन बनी
नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) पंजाब के मिनर्वा अकादमी एफसी ने शनिवार को स्वीडन के गोथेनबर्ग में आयोजित गोथिया कप (इसे विश्व युवा कप भी कहा जाता है) के अंडर-14 वर्ग का खिताब जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की।
मिनर्वा अकादमी ने दो साल पहले अंडर-13 वर्ग का खिताब भी जीता था। यह अकादमी इस खिताब को जीतने वाली पहली भारतीय अकादमी बनी थी।
मोहाली की इस टीम ने फाइनल में अर्जेंटीना के एस्कुएला डी फुटबॉल 18 टुकुमान को 4-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। रिदम, योहेनबा, राज और डेनामोनी ने गोल कर टीम को एकतरफा जीत दिलाई।
मिनर्वा ने नौ खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में एलबी07, स्कोफ्टेबिन्स आईएफ और स्टेंसट्रा आईएफ को शिकस्त देकर शीर्ष स्थान हासिल किया। ये तीनों क्लब स्वीडन के ही है।
टीम ने इसके बाद सेमीफाइनल में स्वीडन के सीरियांस्का आईएफ को 2-0 से हराया
इस तरह मिनर्वा ने अपराजित रहते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। टीम ने टूर्नामेंट में 50 गोल किये और उसके खिलाफ सिर्फ दो गोल हुए।
लड़कों की 14बी श्रेणी में 10 अलग-अलग देशों की 67 टीमों ने भाग लिया। टीमों को 16 अलग-अलग ग्रुप में विभाजित किया गया था।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



