मिशेल मार्श मुंबई में ऑस्ट्रेलियाई टीम से फिर से जुड़ेंगे
मिशेल मार्श मुंबई में ऑस्ट्रेलियाई टीम से फिर से जुड़ेंगे
अहमदाबाद, चार नवंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला मिशेल मार्श मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से दो दिन पहले रविवार को मुंबई में विश्व कप टीम के साथ फिर से जुड़ेंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार देर रात एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी साझा की।
यह खिलाड़ी शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ मैच को नहीं खेल सका था। वह अपनी दादी के निधन के कारण कुछ समय के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस चले गये थे।
मार्श ने टीम के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने विश्व कप के छह मैचों में 37.50 की औसत से 225 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
भाषा आनन्द पंत
पंत

Facebook



