Mohsin Naqvi ACC Meeting: मोहसिन नकवी ने सुनाया अपनी बेइज्जती का किस्सा.. कहा, ‘मैं वहां कार्टून के जैसे खड़ा था”.. जानें क्या हुआ ACC की बैठक में

एसीसी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘ट्रॉफी न सौंपे जाने और मैच के बाद पुरस्कार समारोह के दौरान एसीसी अध्यक्ष (नकवी) द्वारा किए गए कारनामों पर भारत ने आज की बैठक में कड़ा ऐतराज जताया।’’

Mohsin Naqvi ACC Meeting: मोहसिन नकवी ने सुनाया अपनी बेइज्जती का किस्सा.. कहा, ‘मैं वहां कार्टून के जैसे खड़ा था”.. जानें क्या हुआ ACC की बैठक में

Mohsin Naqvi ACC Meeting || Image- AIK News is the fastest growing satellite TV Channel

Modified Date: October 1, 2025 / 12:39 pm IST
Published Date: October 1, 2025 12:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नकवी बोले: मैं कार्टून जैसा खड़ा था
  • ट्रॉफी नहीं दी गई भारतीय टीम को
  • BCCI ने बैठक का किया बहिष्कार

Mohsin Naqvi ACC Meeting: दुबई: एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन के बाद एशिया क्रिकेट काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में बहरत और पाकिस्तान दोनों ही देशो के प्रतिनिधियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। बैठक में सबसे मुख्य रूप से एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी द्वारा ट्रॉफी को वापस एसीसी के दफ्तर ले जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक में मोहसिन नकवी ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। एसीसी की बैठक में बीसीसीआई द्वारा तीखे सवाल पूछे जाने पर पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा, “मैं वहां बिना वजह एक कार्टून की तरह खड़ा था।” नकवी ने आगे कहा, “एसीसी को लिखित में यह सूचना नहीं दी गई थी कि भारतीय टीम मुझसे ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेगी।’

BCCI ने किया बैठक का बायकॉट

दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में भारत को एशिया कप की विजेता ट्रॉफी प्रदान न किए जाने पर ‘कड़ा ऐतराज़’ जताया। भारत को रविवार को ट्रॉफी नहीं दी गई थी क्योंकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान सरकार में मंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इस एजीएम में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने किया। एशिया कप की ट्रॉफी एसीसी के कार्यालय में ही रखी हुई है और यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि इसे विजेता टीम के पास कब तक पहुंचाया जाएगा।

 ⁠

Mohsin Naqvi ACC Meeting: एसीसी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘ट्रॉफी न सौंपे जाने और मैच के बाद पुरस्कार समारोह के दौरान एसीसी अध्यक्ष (नकवी) द्वारा किए गए कारनामों पर भारत ने आज की बैठक में कड़ा ऐतराज जताया।’’ सूत्र ने आगे कहा, ‘‘शुक्ला ने स्पष्ट रूप से कहा कि ट्रॉफी विजेता टीम को सौंपी जानी चाहिए। यह एसीसी की ट्रॉफी है और किसी एक व्यक्ति की नहीं है।’’ उन्होंने बताया कि नकवी हालांकि अब भी ट्रॉफी देने पर सहमत नहीं हुए हैं। हालांकि इसके बाद बीसीसीआई ने बैठक का बहिष्कार कर दिया

READ MORE: अमनजोत और दीप्ति के अर्धशतक के बाद भारतीय स्पिनरों की फिरकी में उलझा श्रीलंका

READ ALSO: विश्व पैरा चैंपियनशिप में तीसरा स्वर्ण जीतने के बाद सुमित का लक्ष्य भविष्य में 80 मीटर भाला फेंकना


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown