पीसीबी ने कहा, अपना पद नहीं छोड़ेंगे मोहसिन नकवी

पीसीबी ने कहा, अपना पद नहीं छोड़ेंगे मोहसिन नकवी

पीसीबी ने कहा, अपना पद नहीं छोड़ेंगे मोहसिन नकवी
Modified Date: April 7, 2025 / 06:29 pm IST
Published Date: April 7, 2025 6:29 pm IST

कराची, सात अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को उन खबरों का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति के बाद पीसीबी में अपनी भूमिका से हट रहे हैं।

पीसीबी ने इन रिपोर्टों को निराधार बताया।

पाकिस्तान क्रिकेट हलकों में पिछले हफ्ते से अटकलें लगाई जा रही हैं कि नकवी ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को भेज दिया है, जो बोर्ड के संरक्षक भी हैं।

 ⁠

रिपोर्टों में कहा गया है कि नकवी ने न्यूजीलैंड में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद पद छोड़ने का फैसला किया। चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के कुछ हफ्तों बाद पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड में टी20 श्रृंखला में 1-4 से और वनडे श्रृंखला में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

नकवी के उत्तराधिकारी के तौर पर नजम सेठी का नाम सामने आया है।

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा,‘‘ नकवी के इस्तीफे की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। वह पीसीबी अध्यक्ष के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करना जारी रखेंगे। वह पाकिस्तान क्रिकेट के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।’’

नकवी पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं। उन्हें इस महीने के शुरू में एसीसी अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया था। वह 2008 के बाद यह पद को संभालने वाले पहले पाकिस्तानी हैं।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में