आईएसएल के अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार तीन मई को होगा मोहन बागान बनाम ईस्ट बंगाल
आईएसएल के अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार तीन मई को होगा मोहन बागान बनाम ईस्ट बंगाल
नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार 14 फरवरी को शुरूआती मैच में मोहन बागान सुपर जायंट साल्ट लेक स्टेडियम में अपने घरेलू मैदान पर केरल ब्लास्टर्स का सामना करेगा।
वहीं मोहन बागान का ईस्ट बंगाल के खिलाफ कोलकाता डर्बी मैच तीन मई को है।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने सोमवार को इच्छुक बोलीदाताओं के सवालों के जवाब में स्पष्टीकरण के हिस्से के रूप में आईएसएल 2025-26 का एक संभावित कार्यक्रम प्रकाशित किया।
राष्ट्रीय महासंघ ने 23 जनवरी को इच्छुक बोलीदाताओं बैठक की थी।
एआईएफएफ ने कहा, ‘‘हालांकि, यह शेड्यूल (कार्यक्रम) सांकेतिक है और इच्छुक बोलीदाताओं द्वारा केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जा सकता है। शेड्यूल भाग लेने वाले क्लबों से प्राप्त इनपुट के आधार पर परिवर्तन के अधीन है और एक अंतिम शेड्यूल अनुबंध का हिस्सा होगा। ’’
भाषा नमिता
नमिता


Facebook


