सेमीफाइनल के दूसरे चरण में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ वापसी के इरादे से उतरेगा मोहन बागान

सेमीफाइनल के दूसरे चरण में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ वापसी के इरादे से उतरेगा मोहन बागान

सेमीफाइनल के दूसरे चरण में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ वापसी के इरादे से उतरेगा मोहन बागान
Modified Date: April 6, 2025 / 06:32 pm IST
Published Date: April 6, 2025 6:32 pm IST

कोलकाता, छह अप्रैल (भाषा) मेजबान मोहन बागान सुपर जाइंट सोमवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने सेमीफाइनल मुकाबले के दूसरे चरण में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ वापसी करने के इरादे से उतरेगा।

मोहन बागान सुपर जाइंट की टीम पहले चरण का मुकाबला 1-2 से हार गई थी और विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगान में उसे बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी।

लीग शील्ड जीतने वाले मोहन बागान का मनोबल इस बात से भी बढ़ेगा कि उसके घरेलू मैदान में पिछले छह मैच में उसके खिलाफ एक भी गोल नहीं हुआ है।

 ⁠

टीम की नजरें अब दूसरे चरण में बेहतर प्रदर्शन करके लगातार तीसरे साल खिताबी मुकाबले में जगह बनाने पर टिकी हैं।

मोहन बागान सुपर जाइंट के कोच जोस मोलिना ने कहा कि उनका फाइनल में जगह बनाना है।

मोलिना ने कहा, ‘‘इस समय मेरे दिमाग में सिर्फ मैच का दिन है। हमें अच्छा प्रदर्शन करना है और जीतना है – यही हमारा लक्ष्य है। हमने इस मैच के लिए अपनी तैयारियां पहले जैसी ही रखी हैं।’’

जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच खालिद जमील घरेलू मैदान पर मोहन बागान सुपर जाइंट की ताकत से वाकिफ हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मोहन बागान सुपर जाइंट के बारे में कोई संदेह नहीं है जो हमेशा बहुत अच्छा खेलता है, विशेषकर घरेलू मैदान पर।’’

दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 11 मैच खेले हैं जिसमें मोहन बागान ने पांच बार जीत दर्ज की है जबकि चार मैच में उसे हार का सामन करना पड़ा। दो मुकाबले ड्रॉ रहे।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में