अमेरिका ने टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा की, मोनांक पटेल होंगे कप्तान

अमेरिका ने टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा की, मोनांक पटेल होंगे कप्तान

अमेरिका ने टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा की, मोनांक पटेल होंगे कप्तान
Modified Date: January 30, 2026 / 07:34 pm IST
Published Date: January 30, 2026 7:34 pm IST

दुबई, 30 जनवरी (भाषा) अमेरिका ने पिछले चरण में खेलने वाले 15 में से 10 खिलाड़ियों को सात फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए शुक्रवार को टीम में शामिल किया।

अमेरिका पहले मैच में मुंबई में सह-मेजबान और गत चैंपियन भारत से भिड़ेगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पिछले साल 23 सितंबर को आईसीसी सदस्यता मानदंड के गंभीर उल्लंघन के कारण अमेरिका क्रिकेट को निलंबित कर दिया था।

इसलिए टीम का चयन एक नयी चयन प्रक्रिया के तहत किया गया है जिसे आईसीसी और अमेरिका की ओलंपिक और पैरालंपिक समिति के साथ मिलकर तैयार किया गया है।

अमेरिका ने पिछले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान जैसे पूर्ण सदस्यीय देश को हराया था और सुपर आठ चरण तक पहुंचा था।

अमेरिका ने तैयारियों के लिए श्रीलंका में कई हफ्तों तक ट्रेनिंग की।

अमेरिका को ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, नामीबिया और नीदरलैंड के साथ रखा गया है।

टीम इस प्रकार है :

मोनांक पटेल (कप्तान), जेसी सिंह (उप कप्तान), एंड्रीज गौस, शेहान जयसूर्या, मिलिंद कुमार, शयान जहांगीर, साईतेजा मुक्कामाला, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, नोस्थुश केंजिगे, शैडले वान शाल्कविक, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान, मोहम्मद मोहसिन, शुभम रंजने।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में