मोंटे कार्लो मास्टर्स : जोकोविच ने मुसेत्ती से बदला लिया , मेदवेदेव हारे

मोंटे कार्लो मास्टर्स : जोकोविच ने मुसेत्ती से बदला लिया , मेदवेदेव हारे

मोंटे कार्लो मास्टर्स : जोकोविच ने मुसेत्ती से बदला लिया , मेदवेदेव हारे
Modified Date: April 12, 2024 / 11:25 am IST
Published Date: April 12, 2024 11:25 am IST

मोनाको, 12 अप्रैल (एपी) दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने लोरेंजो मुसेत्ती से मिली पिछली हार का बदला चुकता करते हुए उन्हें हराकर मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

दो बार के चैम्पियन जोकोविच को पिछले साल तीसरे दौर में मुसेत्ती ने हराया था । उन्होंने छह में से पांच ब्रेक प्वाइंट तब्दील करके 7 . 5, 6 . 3 से जीत दर्ज की । जोकोविच ने यहां 2013 और 2015 में खिताब जीता है लेकिन उसके बाद से क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं जा सके ।

दूसरी रैंकिंग वाले यानिक सिनेर ने जान लेनार्ड स्ट्रफ को 6 . 4, 6 . 2 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई । अब उनका सामना होल्गर रूने से होगा जिसने ग्रिगोर दिमित्रोव को 7 . 6, 3 . 6, 7 . 6 से हराया ।

 ⁠

इससे पहले रूस के कारेन खाचानोव ने हमवतन दानिल मेदवेदेव को 6 . 3, 7 . 5 से हराया था । अब वह दो बार के चैम्पियन स्टेफानोस सिटसिपास से खेलेंगे जिन्होंने अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 7 . 5, 7 . 6 से मात दी ।

एपी

मोना

मोना


लेखक के बारे में