दुबई में भारतीय टीम से जुड़े गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल

दुबई में भारतीय टीम से जुड़े गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल

  •  
  • Publish Date - February 26, 2025 / 09:50 PM IST,
    Updated On - February 26, 2025 / 09:50 PM IST

दुबई, 26 फरवरी (भाषा) अपने घर पर ‘इमरजेंसी’ के कारण स्वदेश रवाना होने वाले भारत के गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल अब लौट आये हैं और बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान टीम के साथ नजर आये ।

मोर्कल को चैम्पियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले ही भारतीय टीम को छोड़कर जाना पड़ा था ।

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व तेज गेंदबाज को आईसीसी अकादमी पर अभ्यास से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया ।

टूर्नामेंट में भारत के लिये अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल के अलावा सभी अभ्यास के लिये मौजूद थे । ऋषभ पंत भी बीमारी से उबर चुके हैं और बाकी टीम के साथ बुधवार को अभ्यास किया ।

भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे ग्रुप मैच के बाद लंबा ब्रेक मिल गया । भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है ।

अब भारत और न्यूजीलैंड का सामना दो मार्च को होगा ।

भाषा मोना

मोना