माउंटेन मैन चित्रसेन साहू अब तैराकी में भी हो रहे दक्ष.. ले रहे ट्रेनिंग

माउंटेन मैन चित्रसेन साहू अब तैराकी में भी हो रहे दक्ष.. ले रहे ट्रेनिंग

माउंटेन मैन चित्रसेन साहू अब तैराकी में भी हो रहे दक्ष.. ले रहे ट्रेनिंग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: March 17, 2021 11:02 am IST

रायपुर। ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा लहरा कर प्रदेश और देश का नाम रौशन करने वाले छत्तीसगढ़ के माउंटेन मैन चित्रसेन साहू अब चित्रसेन माउंटेनियरिंग के साथ-साथ स्विमिंग में भी हाथ आजमा रहे हैं।

पढ़ें- सोनू सूद से फैन ने कहा ‘शादी करवा देंगे क्या सर’, ए…

20 से 22 मार्च को बेंगलुरु में पैरा स्विमिंग नेशनल गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। चित्रसेन इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इसके लिए वे पिछले एक महीने से लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं।

 ⁠

पढ़ें- शहनाज ग‍िल की ‘टैटू’ वाली तस्वीरों ने मचाया धूम, फै…

छत्तीसगढ़ के माउंटेन मैन चित्रसेन साहू आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे अपने जज्बे और कामयाबियों के लिए पूरे प्रदेश में जाने जाते हैं। चित्रसेन ने अपने दोनों पैर एक सड़क हादसे में खो दिए थे। चित्रसेन ने इस हादसे के बाद हौसला नहीं खोया और छत्तीसगढ़ के माउंटेन मैन बने।

पढ़ें- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: स्टेडियम में अब 50 फीसदी द…

प्रैटिस्क के दौरान कई चुनौतियां भी आ रही हैं और कई चोटें भी लग रहीं है लेकिन चित्रसेन तैयार हैं। वो कहते हैं कि हार मानना विकल्प नहीं है ।चित्रसेन को बचपन से ही स्वमिंग आती है।  प्रोफेशनल स्विमिंग उन्हें नहीं आती थी हाल ही में चित्रसेन स्कूबा डाइविंग करने गए थे तब से उन्हें लगा कि स्विमिंग भी सीखना चाहिए।


लेखक के बारे में