मुंबई और आंध्र ने ग्रुप ए से सुपर लीग में अपनी जगह पक्की की
मुंबई और आंध्र ने ग्रुप ए से सुपर लीग में अपनी जगह पक्की की
लखनऊ, छह दिसंबर (भाषा) सितारों से सजी मुंबई की टीम ने पिछले दौर में केरल से मिली हार को पीछे छोड़ते हुए शनिवार को यहां सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में छत्तीसगढ़ को आठ विकेट से हराकर सुपर लीग में अपनी जगह पक्की की।
मुंबई की इस जीत में कप्तान शारदुल ठाकुर (19 रन पर तीन विकेट) ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया जबकि युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (39 गेंदों पर नाबाद 69 रन) ने अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाई।
मुंबई ने छत्तीसगढ़ को 19.4 ओवर में 121 रन पर आउट करने के बाद 15.5 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
ग्रुप चरण में अब सिर्फ एक और दौर का खेल बाकी है। इस जीत के साथ गत विजेता मुंबई और आंध्र ने एक समान छह मैचों में पांच जीत से 20 अंक के साथ टूर्नामेंट के अगले चरण के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।
म्हात्रे और भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (28 गेंदों पर 40 रन) ने 82 रन की शानदार साझेदारी कर मुंबई की आसान जीत की नींव रखी। म्हात्रे ने तीन चौके और पांच छक्के लगाए जबकि रहाणे ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े।
छत्तीसगढ़ के लेग-स्पिनर शुभम अग्रवाल ने रहाणे को आउट कर जब इस साझेदारी को तोड़ा तब तक मुंबई ने मैच पर पूरा दबदबा बना लिया था।
इससे पहले मुंबई के तेज गेंदबाजों के सामने छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज दमखम नहीं दिखा सके। शारदुल ने पारी के तीसरे ओवर में ही 17 रन के स्कोर तक सलामी बल्लेबाज अमित यादव और कप्तान अमनदीप खरे को आउट कर शुरुआती झटके दिये।
तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (38 रन पर दो विकेट) और युवा तेज गेंदबाज सूर्यांश शेडगे (12 रन पर दो विकेट) की कसी हुई गेंदबाजी ने छत्तीसगढ़ को वापसी का मौका नहीं मिला।
छत्तीसगढ़ की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और उनके छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
एक अन्य मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की 56 गेंद में 73 रन की पारी के बावजूद केरल की टीम को आंध्र के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
केरल के सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में पहुंचने में नाकाम रहे जिससे टीम सात विकेट पर 119 रन ही बना सकी।
आंध्र ने श्रीकर भरत के 53 रन की पारी से महज 12 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली।
ओडिशा ने असम को 73 रन के बड़े अंतर से हराया। ओडिशा ने चार विकेट पर 171 रन बनाने के बाद असम की पारी को 16 ओवर में 98 रन पर समेट दिया।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



