हैदराबाद को हराकर शीर्ष पर मजबूत हुआ मुम्बई

हैदराबाद को हराकर शीर्ष पर मजबूत हुआ मुम्बई

हैदराबाद को हराकर शीर्ष पर मजबूत हुआ मुम्बई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: December 20, 2020 1:58 pm IST

वास्को (गोवा), 20 दिसंबर (भाषा) मुम्बई सिटी एफसी ने रविवार को हैदराबाद एफसी को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र में 2-0 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की।

मौजूदा सत्र में यह हैदराबाद की पहली हार है जबकि मुम्बई की यह पांचवीं जीत है।

मुंबई के सात मैचों से अब उसके कुल 16 अंक हो गए हैं और अब उसने 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज एटीके मोहन बागान से तीन अंकों की बढ़त बना ली है। हैदराबाद के छह मैचों से नौ अंक हैं और वह 11 टीमों की तालिका में छठे स्थान पर है।

 ⁠

विग्नेश दक्षिणमूर्ति ने बिपिन सिंह की मदद से मैच के 38वें मिनट में मुंबई का खाता खोला।

एक गोल से पिछड़ने के बाद हैदराबाद ने भी कुछ अच्छे मौके बनाए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। 45वें मिनट में हैदराबाद के पास बराबरी करने का शानदार मौका था लेकिन मोहम्मद यासिर का हेडर गोल पोस्ट के दूर से निकल गया।

मध्यांतर के बाद भी हैदराबाद ने आक्रमण जारी रखा। उसने 48वें और 50वें मिनट में दो हमले किए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।

मुंबई ने 59वें मिनट में गोल करते हुए 2-0 की बढ़त ले ली। उसके लिए यह गोल एडम लेफोंड्रे ने किया जबकि इसमें रोवलिन बोर्गेस ने मदद की। मुंबई की यह बढ़त मैच के आखिर तक बरकरार रही।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में