केरला ब्लास्टर्स को हराकर मुंबई सिटी शीर्ष पर

केरला ब्लास्टर्स को हराकर मुंबई सिटी शीर्ष पर

केरला ब्लास्टर्स को हराकर मुंबई सिटी शीर्ष पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: January 2, 2021 5:11 pm IST

बम्बोलिम, दो जनवरी ( भाषा ) मुंबई सिटी एफसी ने केरला ब्लास्टर्स को 2 . 0 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया ।

मुंबई के लिये एडम ले फोंड्रे ने तीसरे और हुजो बूमोस ने 11वें मिनट में गोल किये ।

पिछले सात मैचों में मुंबई की टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया है ।

 ⁠

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में