मुंबई इंडियन्स ने गुजरात जाइंट्स को 120 रन पर समेटा |

मुंबई इंडियन्स ने गुजरात जाइंट्स को 120 रन पर समेटा

मुंबई इंडियन्स ने गुजरात जाइंट्स को 120 रन पर समेटा

Edited By :  
Modified Date: February 18, 2025 / 09:25 PM IST
,
Published Date: February 18, 2025 9:25 pm IST

वडोदरा, 18 फरवरी (भाषा) हेली मैथ्यूज की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियन्स ने महिला प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां गुजरात जाइंट्स को 120 रन पर ढेर कर दिया।

मैथ्यूज (16 रन पर तीन विकेट), अमेलिया केर (22 रन पर दो विकेट) और नैट स्किवर ब्रंट (26 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने हरलीन देओल (32 रन) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाईं। उनके अलावा सिर्फ केशवी गौतम (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाईं।

मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गेंदबाजों ने पावर प्ले में 28 रन तक गुजरात जाइंट्स के चार विकेट चटकाकर इस फैसले को सही साबित किया।

नैट स्किवर ब्रंट ने दूसरे ओवर ही दूसरी ही गेंद पर बेथ मूनी (01) को शॉर्ट थर्ड मैन पर संस्कृति गुप्ता के हाथों कैच कराके मुंबई को पहली सफलता दिलाई।

सलामी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट (04) ने शब्निम इस्माइल पर पारी का पहला चौका जड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में सजीवन सजना को कैच दे बैठी।

हेली मैथ्यूज ने डायलन हेमलता (09) को पवेलियन भेजा जबकि स्किवर ब्रंट ने एशलेग गार्डनर (10) को सजना के हाथों कैच कराके गुजरात जाइंट्स को पावर प्ले की अंतिम गेंद पर चौथा झटका दिया।

डियांड्रा डोटिन (07) ने अमेलिया केर पर चौका मारा लेकिन इस स्पिनर के अगले ओवर में विकेटकीपर यस्तिका भाटिया के हाथों स्टंप हो गईं जिससे गुजरात जाइंट्स का स्कोर पांच विकेट पर 43 रन हो गया।

केशवी गौतम (20) ने भारत की अंडर-19 टी20 विश्व कप विजेता टीम की सदस्य पारुनिका सिसोदिया पर दो चौकों के साथ 10वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया।

केशवी ने शब्निम पर लॉन्ग ऑन पर पारी का पहला छक्का जड़ा लेकिन मैथ्यूज की गेंद पर विकेटकीपर यस्तिका को कैच दे बैठीं।

हरलीन ने हालांकि एक छोर संभाले रखा। उन्होंने अमेलिया पर दो चौकों के साथ रन गति में इजाफा करने की कोशिश की।

सिमरन शेख (03) हालांकि मैथ्यूज की गेंद पर अमेलिया को कैच दे बैठीं।

हरलीन ने नैट स्किवर पर चौका मारा जबकि तनुजा कंवर (13) ने मैथ्यूज की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए।

तनुजा ने अमनजोत पर चौके के साथ 17वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया लेकिन हरलीन इसी ओवर में मैथ्यूज को कैच देकर पवेलियन लौट गईं। हरलीन ने 31 गेंद की पारी में चार चौके मारे।

अमेलिया ने अगले ओवर में तनुजा को संस्कृति के हाथों कैच कराया। सयाली सतगरे (नाबाद 13) अमनजोत पर दो चौके मारे लेकिन पारी की अंतिम गेंद पर प्रिया मिश्रा (02) रन आउट हो गईं।

भाषा सुधीर पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)