फील्डिंग के दौरान उतर गई मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर की पैंट, शर्म से हुआ पानी, कॉमेंटेटर्स ने लिए मजे

Tim David News: आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड के साथ वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट के एक मुकाबले में बड़ी अजीब घटना घटी। फील्डिंग के दौरान उनका पैंट लगभग निकल गया था।

फील्डिंग के दौरान उतर गई मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर की पैंट, शर्म से हुआ पानी, कॉमेंटेटर्स ने लिए मजे

Tim David T20 Blast 2022

Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: June 2, 2022 2:32 pm IST

Tim David T20 Blast 2022: क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिससे खिलाड़ी हंसी का पात्र बन जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ टिम डेविड के साथ। वह इंग्लैंड में जारी वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट में हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट के एक मुकाबले में फील्डिंग के दौरान उनका पैंट उतर गया। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने गेंद पर पकड़ ढीली नहीं होने दी और बाउंड्री बचा लिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

read more: मेस्सी के शानदार प्रदर्शन से अर्जेंटीना ने इटली को हराया

दरअसल, डेविड इंग्लैंड की लीग में लकांशर की ओर से खेल रहे हैं। हाल ही में एक वर्सेस्टरशर के खिलाफ मैच के दौरान वह बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। एक शॉट को रोकने के लिए उन्होंने डाइव लगाई और गेंद रोक पाते इससे पहले ही उनका ट्राउजर नीचे खिसक गया। हालांकि, वह रुके नहीं। उन्होंने न केवल बाउंड्री बचाई, बल्कि गेंद एक ही एक्शन में थ्रो किया।

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vitality Blast (@vitalityblast)

read more:  नॉर्वे शतरंज में आनंद ने लगातार दूसरी जीत के साथ बढत बनाई

Tim David T20 Blast 2022: इस दौरान कॉमेंटेटर्स उनपर हंसते दिखाई दिए। दूसरी ओर, डेविड भी थोड़ा अनकंफर्ट हो गए थे। उल्लेखनीय है कि इस मुकाबले में टिम डेविड ने सिर्फ 26 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के उड़ाए। IPL 2022 में वह मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 8 मैचों में 216 रन बनाए थे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com